Tuesday, April 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विषाक्त सेवन से अचेत किशोरी की रात्रि में मौत

विषाक्त सेवन से अचेत किशोरी की रात्रि में मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव पीथनी निवासी एक किशोरी की उपचार के दौरान विगत रात्रि में मौत हो गयी। जिसने सोमवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त का सेवन कर रखा था।
थाना मटसैना क्षेत्र के गांव पीथनी निवासी श्रीकिशन की 14 वर्षीय पुत्री कु0 प्रीति ने विगत दिन दोपहर के समय अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको देख परिजनों के होश उड गये। आनन-फानन में किशोरी को परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुचे। जहां से उसकी हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सक ने उसको आगरा भेज दिया। मध्यरात्रि में उसकी मौत हो गयी। किशोरी के शव को परिजन रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी मगलवार को पोस्टमार्टम कार्यवाही की गयी।