चन्दौली/चकिया, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने रविवार को वध हेतु ले जाये जा रहे 12राशि गोवंशों को तस्करों के हाथों से मुक्त कराते हुए तीन तस्करों को धर दबोचा है,जबकि दोनों जगहों से तीन तीन पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में भी सफल रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली बरामदगी थाने के उ०नि०देवेन्द्र साहू व उनके हमराहियों ने बेलाबर वन भीषमपुर मार्ग से की,जब छ:राशि गोवंशो को तस्करों द्वारा वध हेतु ले जाया जा रहा था,जिसे पुलिस ने सूचना पर घेर कर पकड़ लिया। जिसमे ठल्लू और जफर नामक दो बेलावर गांव निवासी गो तस्कर पकड़े गये तथा मौके से तीन लोग भागने में सफल रहे। पुलिस ने बरामद पशुओं सहित गिरफ्तार तस्करों को थाने लाकर मु०अ०सं०141/19धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11पशु क्रुरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया है। वही दूसरी सफलता थाने के उ०नि०प्रमोद सिंह को वनभीषमपुर तिराहे से मिली, जब इसी रास्ते गो तस्कर पशुओं को पैदल ही वध हेतु ले जा रहे थे, जिसपर पुलिस ने मौके से यहां भी छ: राशि गोवंशों के साथ कमरूद्दीन नामक बेलावर निवासी गो तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की, जबकी यहां भी पुलिस को चकमा दे कर तीन गो तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस भाग रहे गो तस्करों का काफी दूर तक पीछा किया लेकिन वह पकड़े नहीं जा सके। पकड़े गये गो तस्कर को भी पुलिस ने थाने लाकर मु०अ०सं०142/19धारा3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर शेष विधिक कार्यवाही की है।