Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मातृत्व बैठक में संचारी रोगों से बचाव के बताये उपाय

मातृत्व बैठक में संचारी रोगों से बचाव के बताये उपाय

⇒खुशहाल जीवन की यह पहचान स्वस्थ रहे पूरा परिवार
⇒स्वच्छ रहे कोना कोना ,प्रत्येक व्यक्ति हो प्रण है लेना
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। विकासखण्ड बिधनू के खेरसा ग्राम पंचायत में संचारी रोग पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मातृत्व बैठक का अयोजन किया गया। खेरसा ए0 एन0 एम0 निधी सचान ने बैठक में उपस्थित समस्त महिलाओं को बताया कि रोगों से बचने हेतु नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें व पानी की टंकी को पूरी तरह से ढक कर रखे।खुले में शौच न करे तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करे।जानवरों के बाड़े को घरों से दूर रखें तथा बुखार के दौरान तरल पदार्थों जैसे शिकंजी, नारियल पानी, ताजे फलों का जूस आदि का अधिक प्रयोग करे।
उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाएं गर्भ का पता चलते ही तुरंत जांच कराए व दिन में थोड़ा थोड़ा करके कमसे कम चार बार भोजन करें।बाजार के कटे फलों का सेवन न करे।
इस बैठक में ऐ0न0म0 निधी सचान,आशा बहु गीता पाण्डे, पुष्पा तिवारी आंगनवाड़ी कार्यकत्री शशि प्रभा ,अर्चना गुप्ता व प्रीती बाजपेई लोक कल्याण मित्र (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आदि उपस्थित रही)