Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिपाही को टैम्पो ने रौंदा, हालत नाजुक

सिपाही को टैम्पो ने रौंदा, हालत नाजुक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डायल 100 पर तैनात एक सिपाही के आज सुबह ड्यूटी कर कहीं काम से जाते वक्त अलीगढ रोड स्थित गांव रूहेरी के पास बाइक सवार सिपाही को एक टैम्पो ने रौंद दिया जिससे सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसे नाजुक हालत में अलीगढ रैफर किया गया है।
बताया जाता है डायल 100 पर तैनात थाना हाथरस गेट पुलिस के एक सिपाही करीब 45 वर्षीय देवेन्द्र कुमार ने रात भर पीआरवी पर ड्यूटी करने के उपरांत आज सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर सासनी की ओर किसी कार्य से जा रहे थे तभी रास्ते में गांव रूहेरी के पास एक अज्ञात टैम्पो ने उसे बुरी तरह से रौंद दिया जिससे सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया और सिपाही को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर सीओ सिटी रामशब्द यादव व थाना हाथरस गेट प्रभारी सुशील कुमार शर्मा व अन्य पुलिस कर्मी आ गये और सिपाही की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीगढ रैफर कर दिया। पुलिस अब आरोपी टैम्पो चालक को तलाश रही है।