हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने व आरोपित भाजपा विधायक को बर्खास्त कर कडी सं कडी सजा दिलाने के लिए आज अलीगढ रोड स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष जिला व शहर कमेटी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित के नेतृत्व में उपवास धरने पर बैठे। उपवास धरना की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं. रिषी कुमार कौशिक ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव पं. ब्रह्मदेव शर्मा थे। संचालन प्रवक्ता डा. मुकेश चन्द्र ने किया।
उपवास धरने के माध्यम से राज्यपाल से मांग की गई कि उन्नाव की बेटी जो जीवन और मौत से जूझ रही है व उसके अधिवक्ता के सर्वोच्च इलाज हेतु बलात्कार व हत्या के आरोपी विधायक भाजपा तत्काल बर्खास्त करे, जेल में बंद पीडिता के चाचा को परिवार की देखभाल करने के लिए एक महीने के पेरोल पर तत्काल रिहा किया जाये। धरने में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के शासन में यों तो हर वर्ग का उत्पीडन हो रहा है किन्तु महिलाओं व मासूम बच्चियों का कहीं ज्यादा उत्पीडन हो रहे हैं। लूट, हत्या, बलात्कार की घटनायें चरम पर हैं सरकार के नुमाइन्दे इन घटनाओं में शरीक हैं सरकार रक्षक की बजाय भक्षक साबित हो रही है। वक्ताओं ने कहा अब बेटी पढाओ, बेटी बचाओ, नारे की जगह बेटी बढाओ भाजपा से बचाओ का नारा होना चाहिए।
उपवास धरना में डा. मुकेश चन्द्रा, अशोक गुप्ता, संजीव आंधीवाल, अवधेश बख्शी, अजीत गोस्वामी, ठा. कपिल सिंह, विनोद शर्मा, कृपेन्द्र सिंह चैहान, बीना गुप्ता, शहर अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य, माला गुप्ता, रश्मि देवी, ब्रजेश कुमारी, विमलेश कुमारी, उमाशंकर उपाध्याय, डा. रतन सिंह दिवाकर, रामकुमार सारस्वत, राकेश गुप्ता, विनोद कुमार, गिर्राज किशोर गहलौत, ललतेश गुप्ता, हरीशंकर वर्मा, रामलाल यादव, बालकिशनदास, सुरेश चन्द्र शर्मा, हरीशंकर शर्मा, नरायन प्रसाद पिप्पल, पन्नालाल, बली मौहम्मद, हरीशंकर वर्मा, शरद उपाध्याय, आर.के. शर्मा, अनुज संत आदि शामिल थे।