Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जर्जर हालत बिल्डिंग में चल रहा स्कूल डीएम से शिकायत

जर्जर हालत बिल्डिंग में चल रहा स्कूल डीएम से शिकायत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चामड़ गेट डिब्बा गली स्थित विद्यालय की जर्जर अवस्था मे बिल्डिंग होने के कारण कभी भी कोई बडी अनहोनी हो सकती है और तो और जर्जर बिल्डिंग के कमरों में शिक्षा ग्रहण कर रहे मासूम बच्चों पर बडा हादसा हो सकता है।
डिब्बा गली के साथ खातीखाना स्थित खंडेलवाल धर्मशाला में मोहन माँण्टेसरी स्कूल के संचालन को लेकर श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन समिति के तत्वावधान में जैन समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार को ज्ञापन सौंपकर स्थानकवासी जैन समिति ने डीएम को बताया कि मोहन माण्टेसरी स्कूल डिब्बा गली स्थित वैश्य अग्रवाल लोहिया जैन श्वेताम्बर पंचायती धर्मशाला में चलाया जा रहा है। यह बिल्डिंग जर्जर अवस्था मे होने से हादसे की आशंका बनी हुई है। सौ वर्ष पुरानी बिल्डिंग का यदि कोई भी हिस्सा गिरा तो बडा हादसा हो सकता है। समिति ने डीएम को यह भी बताया कि स्कूल मे बच्चों व शिक्षकों व कर्मचारियो के लिए न तो कोई शौचालय व पेयजल की व्यवस्था की गई है और न ही खेलकूद का मैदान है।
जैन समिति ने डीएम से उक्त सम्बंध मे कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो मे सुरेश चंद्र जैन, सुमत प्रकाश जैन लोहिया, विजय कुमार जैन, उमाशंकर जैन, कमलेश जैन, सुधीर जैन, डा मोहन लाल जैन, अतुल जैन, सुरेंद्र बांठिया, अनिल कुमार जैन, मनु जैन, अजय जैन, राजकुमार जैन, मनोज जैन, रविकुमार जैन, सचिन जैन, प्रताप जैन, संजीव जैन, भूरा जैन, सौरभ जैन, डा मुकेश जैन, राजीव जैन, संजय जैन, शरद जैन आदि शामिल थे।