Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जम्मू कश्मीर में धारा 370 का लाभ केवल तीन परिवारों को ही मिला-प्रदेश उपाध्यक्ष

जम्मू कश्मीर में धारा 370 का लाभ केवल तीन परिवारों को ही मिला-प्रदेश उपाध्यक्ष

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 ए को समाप्त करने का जो निर्णय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लिया है। जिससे पूरे देश में खुशी का माहौल हैं। साथ ही कहा कि भाजपा 10 व 11 अगस्त को प्रदेश में एक संदेश देने का कार्य हर करेंगी। कि धारा 370 व 35 ए देश के पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की देन है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 का लाभ केवल तीन परिवारों को मिला है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल वर्मा ने कहा कि देश प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश की संसद लोकसभा व राज्यसभा में धारा 370 व 35 ए हटाए जाने का प्रस्ताव को पारित कराकर 70 सालों से लंबित न्याय मिला हैं। यह निर्णय ऐतिहासिक व साहािक हैं। धारा 370 व 35 ए का जम्मू कश्मीर से हटना न केवल राजनैतिक दृष्टि से बल्कि व्यापारिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण फैसला है। 70 सालां से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे। जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों की जीत हैं। यह निर्णय भारत की अखंडता और कश्मीर से कन्या कुमार तक जन-जन के हितों के प्रति देश के प्रति भाजपा और मोदी सरकार के समर्पण को दर्शाता है। साथ ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विकास के रास्ते खुल गये है। वहीं सरदार बल्लभ भाई पटेल, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डा. भीम राव अम्बेडकर, अटलबिहारी वाजपेयी का सपना साकार हुआ। इन महान विभूतियों ने सदैव जम्मू कश्मीर के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया। यह उनको सच्ची श्रद्वांजली हैं। वार्ता के दौरान सांसद डा. चन्द्रसेन जादौन, जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री उदय सिंह, जिपंअ अमोल यादव, लोकसभा मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता राजीव गुप्ता, दीपक, विधायक डा. मुकेश वर्मा, त्रिलोक चन्द्र कुशवाह, राधेश्याम यादव, लक्ष्मीकांत अवस्थी, चेयरमेन सोनी शिवहरे, डा. रामकैलाश यादव, रीतेश आर्य, रामनरेश कटारा, शैलेन्द्र सिंह, अवधेश पाठक, महानगर महामंत्री राकेश शंखवार, डा. एसपी लहरी आदि मौजूद रहे।