Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूल बस बाइक को रौंद गड्ढे में पलटीः बाइक सवार व स्कूली बच्चे घायल

स्कूल बस बाइक को रौंद गड्ढे में पलटीः बाइक सवार व स्कूली बच्चे घायल

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। हसायन थाना क्षेत्र के गड़ौला हसायन मार्ग पर तेज गति से आती स्कूल बस बाइक से टकरा गई जिसके कारण स्कूल बस सड़क किनारे लगे एक विद्युत पोल में टकरा कर गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार गम्भीर घायल हो गया। बस पलटने के बाद बच्चों की चीख पुकार मचने लगी। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। घटना में बस में सवार बच्चे भी घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बच्चों को ग्रामीणों की मदद से बस से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने घायल बाइक सवार युवक एवं बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना के बाद बस का चालक एवं हैल्पर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल की बस आज सुबह स्कूल के बच्चों को क्षेत्र के गाँवों से लेकर आ रही थी और जैसे ही बस गडौला हसायन मार्ग पर पहुँची तभी सामने से आ रहे बाइक सवार विशेष कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी गांव भुर्रका थाना सिकन्द्राराऊ को टक्कर मारती हुई सड़क किनारे लगे हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल से टकरा गई। बस पोल से टकराने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया वहीं बस में सवार बच्चे भी घायल हो गए। बस पलटने के बाद बस में सवार बच्चो की चीख पुकार मचने लगी। बच्चों की आवाज को सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को बस से निकाला और हादसे में घायल हुए बच्चों एवं बाइक सवार को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना पर कोतवाल जगदीश चन्द्र ने मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का जायजा लिया। बाद में कोतवाल ने स्कूल पर पहुँच कर बच्चों से मुलाकात की। वहां पर मौजूद शिक्षक द्वारा सभी बच्चों को अभिभावकांे द्वारा ले जाने की बात बताई। घटना में गम्भीर रूप से घायल छात्रा शालू खून से लथपथ कोतवाल के समक्ष आ गई। छात्रा को खून में लथपथ देखकर कोतवाल का पारा चढ़ गया। उन्होंने वहां मौजूद शिक्षिकाओं को जमकर लताड़ लगाई। छात्रा शालू द्वारा बताया गया है कि स्कूल की बस में 13 बच्चे सवार थे। घटना के बाद बस का चालक एवं हैल्पर मौके से फरार हो गए। घटना से स्कूल संचालक में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि विद्युत तार टूटकर बस पर नही गिरा। अगर तार टूटकर बस पर गिर जाता तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी।