कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के दिव्यांगजनों से जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया है कि दिनांक 22 सितम्बर 2019 को डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्व विद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ के लिम्ब सेन्टर में दिनांक 22 सितम्बर 2019 को स्वै0 संगठन मंगलाकांक्षी फाउन्डेशन, लखनऊ द्वारा दिव्यांगजनों को विशेष गुणवत्ता वाले कृत्रिम हाथ जो विशेष तकनीक गुणवत्ता से युक्त हैं इस हाथ के लगने के बाद दिव्यांगजन (इस हाथ से) अपने दैनिक कार्यों को करने में समर्थ होते हैं। ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ में कोहनी से नीचे कम से कम 04 इंच का हाथ अवशेष हो, इस कृत्रिम हाथ के फिटमेन्ट के पश्चात सामान्य रूप से अपने दैनिक कार्य व सामान्य व्यवहार के कार्य करने में सक्षम हो जाते हैं। यह कृत्रिम हाथ आधुनिक तकनीक से विकसित है जिसे संस्था द्वारा निःशुल्क लगाया जाना है। उन्होंने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन एक सप्ताह के अंदर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कमरा नं0 105 विकास भवन माती, कानपुर देहात में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
Home » मुख्य समाचार » इच्छुक दिव्यांगजन एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में कराये पंजीकरण: गिरिजा शंकर सरोज