Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी के पर्व को देखते हुए रहे विशेष सर्तकता: एसपी 

मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी के पर्व को देखते हुए रहे विशेष सर्तकता: एसपी 

जिलाधिकारी ने मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पर्व के दृष्टिगत अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, ईओ, थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर ले जहां कही कोई समस्या है उसे पहले से ही निस्तारण करा ले।  जिलाधिकारी ने कहा कि 10 सितम्बर तक होने वाले मोहर्रम व 12 सितम्बर तक सम्पन्न होने वाले गणेश चतुर्थी पर्व के दृष्टिगत अधिकारी इन पर्वों को परम्परागत ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में अमन व चैन के साथ सम्पन्न करायें।  उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को पर्व को दृष्टिगत रखते हुए समयान्तर्गत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि जुलूस मार्गों एवं ताजिया दफनाये जाने वाले स्थलों (कर्बलाओं) का भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लें कि वहां किसी भी प्रकार का व्यवधान तो नहीं है, यदि किसी प्रकार का व्यवधान उनके संज्ञान में आता है, तो उसका समय से निराकरण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/पंचायतों को निर्देशित किया कि वह अपने स्तर से अपने-अपने क्षेत्रों में जुलूस मार्गों एवं कर्बला स्थलों में पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था एवं जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जुलूस निकलने के दो घण्टे पूर्व जुलूस मार्ग पर सघन जाॅच करायें जाने एवं यह सुनिश्चित किये जाने कि कहीं क्रास बैनर तो नहीं लगे हैं, यदि क्रास बैनर जुलूस मार्ग पर लगे पाये जायें, तो तत्काल उन्हें हटाये जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारियो को दिये। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि ग्रामों में भी साफ सफाई की व्यवस्था ठीक रहे कही किसी भी प्रकार की शिकायत नही मिलनी चाहिए। इसी प्रकार अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि वह मार्ग में पड़ने वाले विद्युत पोलों एवं तारों की सघन जाॅच कर लें, जहां कहीं भी पोल एवं तार ढीले-ढाले पाये जायें उनको सही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि ताजिया स्थलों व गणेश प्रतिमाओं के मण्डपों पर टीमों को भेजकर निरीक्षण करा लें, कहीं विद्युत वायर मण्डप आदि से, तो छू नहीं रहा है, यदि ऐसा पाया जाये तो तत्काल उसका समाधान करना सुनिश्चित करें, ताकि विद्युत के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके साथ ही अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत अपूर्ति किये जाने, मुख्य चिकित्साधिकारी को जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधा रहे। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि गत वर्षों के पर्व विवादों की समीक्षा कर लें तथा तद्नुसार कार्यवाही अमल में लायें। उन्होंने कहा कि मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी के पर्व साथ-साथ पड़ रहे हैं, इसलिये विशेष सर्तकता की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ताजिया एवं गणेशोत्सव स्थलों पर फायर सुरक्षा के विशेष इंतजामात हों, जुलूस आदि के दौरान किसी भी तरह से सार्वजनिक सम्पत्ति का नुकसान न हो, अन्यथा आयोजक से भरपायी की जाय। सायंकाल संयुक्त फूट एवं मोटरसाईकिल पेट्रोलिंग कराये जाने के निर्देश भी पुलिस अधीक्षक ने दिये। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी जुलूशों का वीडीओ भी बनायेगे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। बैठक में थानावार समीक्षा की गयी तथा बैठक में आये हुए गणमान्यजनों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारी को उस समस्या के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिये।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व साहब लाल, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, सभी क्षेत्राधिकारी, एसडीएम, ईओ, थाना प्रभारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।