Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिवक्ता हत्या से आक्रोशित वकीलो ने बंद कराई अदालतें

अधिवक्ता हत्या से आक्रोशित वकीलो ने बंद कराई अदालतें

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 13-14 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे एडवोकेट सत्येंद्र सिंह भदौरिया की उनके घर के दरवाजे गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में आज सोमवार को अधिवक्ताओं ने घाटमपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बाबू सचान व महामंत्री एडवोकेट शिव सिंह परमार के नेतृत्व में बैठक के बाद हड़ताल कर दी तथा न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार न्यायिक तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं उपनिबंधक कार्यालय में सूचना भेजकर कार्य से विरत हो गए। दोपहर में शोक सभा के बाद अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे को सौंपा जिसमें मृतक एडवोकेट सत्येंद्र सिंह भदौरिया के पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता राशि तथा हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट श्याम बाबू सचान, महामंत्री एडवोकेट शिव सिंह परमार पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप सिंह, एडवोकेट रमाकांत तिवारी, एडवोकेट बलवान सिंह, एडवोकेट यदुनाथ सिंह, एडवोकेट हरिओम सिंह सचान, एडवोकेट राजनारायन कुरील, एडवोकेट उजियारी लाल यादव सहित करीब एक सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद रहे।