करारी/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार महीने के पहले सप्ताह और महीने के लास्ट सप्ताह में जिले के हर थाने में समाधान दिवस पर किया जा रहा है। करारी थाने में शनिवार को कौशाम्बी जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा और कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता करारी थाने में पहुँचकर लोगों की समस्याएं सुनी और दो समस्यों का मौके पे निस्तारण किया। और जो शिकायते रजिस्टर में थी उनके पास डीएम मनीष कुमार वर्मा फ़ोन लगाकर हाल जाना की समस्या का निस्तारण जो हुवा वह संतुष्ट है या नही उन्होंने डीएम से कहा जी हम संतुष्ट है। डीएम को ये सब सुनकर बहुत प्रसन्न हुए और क्षेत्र के लेखपाल क्षेत्र के हल्का सिपाही की सराहना किया। जिन लेखपाल के क्षेत्र से शिकायतकर्ता लोग नही आये उन्हें निर्देश दिए कि जब थाने में समाधान दिवस हो वो जरूर आये और अपनी समस्या रखे। समस्या का निस्तारण किया जाएगा और शिकायतों का तत्काल लेखपाल व करारी फ़ोर्स के साथ उन सभी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। डीएम मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के क्षेत्र के लोगों ने तारीफ किया। करारी थाना क्षेत्र के आस पास के लोगों में जमीनी विवाद के मामले को लेकर कुशल पुर्वक सम्पन्न करवाया जा रह है। इस दौरान कारारी इंस्पेक्टर कृष्ण प्रताप सिंह, एस.एस.आई राकेश चंद्र शर्मा, एसआई विनोद कुमार पांडेय, एसआई विनोद कुमार यादव, क्षेत्र के लेखपाल व कानून गो उपस्थित रहे।