चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समाधान दिवस का आयोजन थाना अलीनगर में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि जहां पर मुख्यता भूमि विवाद एवं दैनिक विवादों से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम द्वारा जांच कर समस्याओं का प्रभावी निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर किया जाय। उसकी रिपोर्ट से सम्बन्धित थानों में समाधान रजिस्टर पर रिपोर्ट अंकित किया जाय। जिलाधिकारी ने पिछले समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता देखने के लिए दर्ज प्रार्थना पत्रों पर अंकित फरियादियों के फोन नम्बर पर काॅल कर निस्तारण का हाल जाना।
मौके पर ग्राम आरवो कोरी के लेखपाल रोहित कुमार सिंह एवं वासुदेव डेरवा कलाॅ के लेखपाल द्वारा अबतक निस्तारित न करने पर जमकर फटकार लगायी हिदायत देते हुये कहा शासन के निदेर्शो का पालन न करने वाले अधिकारी,कर्मचारी जाहे राजस्व हो अथवा पुलिस उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। मौके पर कुल नौ प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें तीन पुलिस विभाग के थे, छ: राजस्व से संबंधित मामले पाये गये। द्वय अधिकारियों ने संबंधित विभागों को मौके पर जाकर जाॅचोपरान्त निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित हो, इसमें किसी प्रकार की बहानेवाजी न मिले इसके लिए सख्त निर्देश दिया।