चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय बार एसोसिएशन की एक बैठक बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बार भवन में सम्पन्न हुई। जिसमें अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए,सभी न्यायालयों के न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया। इस सम्बन्ध में बार के महामंत्री बाबूलाल ने बताया कि इसी प्रकरण में सोमवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से भी मिलने जायेगा।बताया जाता है कि पिछले कई महिनों से चकिया में खासतौर पर उपजिलाधिकारी न्यायालय में बार बेंच का आपसी सामंजस्य बिगड़ा है, जिससे वादकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बै ठक में भैयालाल सिंह एड०, नारायण दास एड०, श्याम नारायण सिंह एड०, सुभाष मौर्य एड०, शिव प्रसाद सिंह, प्रदीप कुमार, राम सुधार, भोलानाथ भारती सहित बहुत से अधिवक्ता मौजूद रहे।