बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ राहत व बचाव कार्यों का करें निर्वहन: सुभाष चन्द्र शर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भोगनीपुर तहसील के जमुना नदी के निकट के गांव चपरघटा, डिडोलिया, क्योटरा मजरा, खरतला आदि गांवों का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी भोगनीपुर, तहसीलदार आदि को निर्देश दिये कि जो भी गांव बाढ़ से प्रभावित है, उन्हें राहत सामाग्री, पेयजल तथा नाव की व्यवस्था उपलब्ध रहे तथा वहां के लोगो तथा आस-पास के क्षेत्रों में भी एलर्ट रहे वे उचित स्थान या राहत केन्द्रों पर आ जाय। मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत सामग्री भी दी।
मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने जिलाधिकारी व भोगनीपुर एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल आदि को निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे किसी भी प्रकार की किसी को समस्या नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहत व बचाव कार्य के लिए टीमें लगी रहे तथा नाविकों को भी बता दे कि क्षमता के अनुसार ही नाव में लोगो को बैठाये, जिससे कि कोई दुर्घटना आदि की सम्भावना न रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि बाढ़ राहत चैकिया स्थापित रहे तथा स्वास्थ्य टीम मौके पर रहे। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखे तथा एक दो दिन में पानी कम होगा तो गंदगी, कीचड हो जायेगी तथा बीमारियां फैलने लगेगी जिससे कि पहले से ही सभी को सर्तक कर दे और कार्ययोजना बनाकर कार्य करे किसी भी प्रकार की लापरवाही न करे। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित जितने भी घर है, उनका चिन्हाॅकन कर ले तथा बाढ़ की वजह से जिन गांवों में बिजली नही आ रही है उन्हें मिट्टी का तेल उपलब्ध करा दे। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दैनिक जरूरतों की चीजों के साथ दवाईयों का वितरण भी कराते रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्र में निरंतर नजर बनाये रखे तथा बाढ़ प्रभावित लोगो को तत्काल सुविधा मुहैया करायी जायें। कहीं से भी कोई शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी को राहत सामग्री दी जायेगी। इस मौके पर एसडीएम भोगनीपुर राजीव राज, तहसीलदार आदि लोग उपस्थित रहे।