Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » न्यायालय भवन में हिंदी सप्ताह समारोह का हुआ समापन

न्यायालय भवन में हिंदी सप्ताह समारोह का हुआ समापन

कानपुर, चन्दन जायसवाल। कानपुर बार एसोसिएशन व लायर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी विधि प्रतिष्ठान कानपुर नगर के द्वारा शनिवार को कचहरी स्थित न्यायालय भवन में हिंदी सप्ताह समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ के न्यायाधीश शबीहुल हसनैन ने शिरकत की। जहां उनके द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए समारोह का शुभारंभ हुआ। इस दौरान न्यायमूर्ति ने न्यायालय भवन में लगी हुईं चित्र प्रदर्शनी को देख कर काफी खुशी भी जताई। जिसके बाद राष्ट्रगीत के बाद आगे का कार्यक्रम की शुरुआत की गई। हिंदी पखवाड़े अंतर्गत हिंदी प्रतियोगिताओ में सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्होंने अधिवक्ताओं को पुरस्कृत किया। जिसमे हिंदी भाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले न्यायाधीश और अधिवक्ताओं स्वर्गीय प्रकाश गुप्ता स्मृति सम्मान से विभूषित किया गया। वही बैरिस्टर नरेंद्र जीत सिंह स्मृति, पण्डित राम बालक मिश्र और सत्य प्रकाश श्रीवास्तव स्मृति श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिवक्ताओं व 75 प्रतिशत के ऊपर हिंदी में अंक प्राप्त करने वाले अधिवक्ताओं व न्यायिक परिवार के बच्चों को भी पुरुष्करत किया गया। न्यायमूर्ति ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को बधाई देते हुए कहा कि हिंदी भाषा का प्रचार और प्रसार जन जन तक पहुंचाए यही उद्देश्य लेकर आगे बढे। इस अवसर पर हिन्दी विधि प्रतिष्ठान प्रभारी अपर जिलाजज प्रथम मो. रियाज और कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिल दीप सचान, मंत्री अभिषेक पाण्डेय व दि लायर्स एसोसिएशन के अध्य्क्ष दिनेश शुक्ला, महामंत्री वीर बहादुर सिंह, सहित अधिवक्ता रवीन्द्र शर्मा, संजय सिंह, जितेंद्र सिंह भदौरिया, विक्रम सिंह, अनुपम पाठक, सुरेश सिंह चौहान, पीयूष सिंह, अल्का गुप्ता, चेतना मिश्रा, अनुज तिवारी, अजय भदौरिया, आयुष सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।