कानपुर नगर, डॉ.दीपकुमार शुक्ल। स्मार्ट सिटी कानपुर को देश में चिन्हित विभिन्न स्मार्ट सिटी में एक विशिष्ट स्थान पर स्थापित कराने के क्रम में स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के विकास एवं जन सहभागिता के अंतर्गत कानपुर नगर के निवासियों को प्रेरित करने एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों में जोड़ने व योजनाओं का क्रियान्वयन कराने, कानपुर शहर की ब्रांडिंग करने आदि में सक्रिय योगदान देने हेतु एक कुशल पर्यटन एवं प्रबंधन विशेषज्ञ के रूप में कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त द्वारा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में पर्यटन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु राय को स्मार्ट सिटी कानपुर नगर का ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया है।
इस अवसर पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने डॉ. सुधांशु राय को स्मार्ट सिटी कानपुर नगर का ब्रांड एंबेसडर जिस पर भी अवसर किए जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा यह बहुत ही गर्व की बात है कि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शिक्षक को स्मार्ट सिटी कानपुर नगर के ब्रांड एंबेसडर के लिए नामित किया गया है।
डॉ. सुधांशु राय को शहर के विकास एवं प्रोत्साहन संबंधी विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियों जैसे गंगा स्वच्छता, वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, पर्यटन महोत्सव, मतदाता जागरूकता अभियान, यातायात प्रबंधन, पॉलिथीन मुक्त कानपुर अभियान, गंगा के घाटों की सफाई एवं सुंदरीकरण तथा जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने संबंधी कार्यों के लिए कई वर्षों से विशेष योगदान देने एवं जनमानस को जागरूक तथा प्रोत्साहित करने जैसी अनेक उपलब्धियों के दृष्टिगत उन्हें इस पद से नवाजा गया है।
डॉ. सुधांशु राय ने कहा कि यह भूमिका मैं एक चुनौती के रूप में स्वीकार करता हूं और अपने शहरवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि आने वाले कुछ महीनों में ही कानपुर शहर का स्मार्ट रूप देखने को मिलेगा। डॉक्टर राय ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में आम जनमानस को जोड़ा जाएगा और उन्हें प्रोत्साहित कर शहर को एक नया रूप दिलाने का प्रयास होगा। इस हेतु कार्य योजना बना ली गई है। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि शहरवासियों को जागरुक कर स्मार्ट सिटी के कार्यों को त्वरित रूप दिया जाएगा। जिस हेतु डॉ. सुधांशु राय को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षक गणों ने भी डॉ. राय को शुभकामनाएं दीं।