Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टी0वी0 रोगियों को गोद लेकर करें उनकी देख भाल: डीएम

टी0वी0 रोगियों को गोद लेकर करें उनकी देख भाल: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पुनरीक्षित राष्ट्रीय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला टी0वी फोरम की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में आर0एन0टी0सी0पी0 में जनसहभागिता बढ़ाने हेतु एक प्रभावी कार्य संरचना बनाकर जन सहभागिता की समय समय पर समीक्षा, क्षय रोग से ग्रसित रोगियों की आवश्यकताओ को सामाजिक स्तर पर समझना और उनका सामजस्य सरकारी सेवाओं में बिठाना, जन सहभागिता द्वारा जन-जन को राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रति जागरूक बनाना व राष्ट्रीय कार्य में जोडना, टीवी उपचार व क्षय रोगी के देख भाल में लगी सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं व उनके द्वारा उठाये जाने की जिम्मेदारियो की समीक्षा टीवी कार्यक्रम की जनमानस में प्रभावी भूमिका व टीवी रोग को रोकने के लिए किये गये समस्त कार्यो की समीक्षा इत्यादि विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी।
उक्त बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 जीएस चौहान ने बताया कि क्षय रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सक्रिय क्षय रोग खोजी अभियान जनपद में 10 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। जिसमें क्षय रोग संदिग्ध मरीजों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जायेगी एवं उन्हें उपचार पर लाया जायेगा। बैठक में क्षय रोग के पीडित 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों की देख भाल के लिए गोद लेेने वाली 40 संस्थाओं एवं उनके द्वारा कुल 208 बच्चो को गोद लिये जाने एवं उनकी समय समय पर देख भाल व पोषाहार वितरण करने पर भी चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हीरा सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बीपी सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय,बीएसए संगीता सिंह, डीआईओएस आफिस से जिला समन्वयक सत्यनारायण कटियार, मुकेश पुरवार, कंचन मिश्रा, सुनील पाण्डेय, सौरभ पुरवार, रोहित ब्रजपुरिया, विपिन चन्द्र दीक्षित, डा. संजय त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।