टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एनसीआर इंटर कालेज द्वारा सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनसीआर कालेज टूंडला के छात्र-छात्राओं, स्काउट गाइड एवं एनसीसी के कैडेट्स तथा विद्युत अभियंता एवं सीएचआई के समस्त स्टाफ ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्या संगीता यादव ने कहा कि अच्छी पढ़ाई के लिये अच्छी सफाई की भी आवश्यकता है। यदि कोई छात्र सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छता का कार्य करता है तो वह आसपास के सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करता है एवं प्रेरित करता है। आरके सिंह, मंडल विद्युुत अभियंता ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोग अब सजग हैं किन्तु अभी भी स्वच्छता के लिए बहुत कुछ करना है, विशेषकर रेल स्टेशन एवं सभी सार्वजनिक स्थानों पर हम सब मिलकर इस मिशन का एक भाग बनें। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्टाफ एवं बच्चे टूंडला रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए। वहां से वे चार टीम में विभक्त होकर अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में स्वच्छता हेतु रेल अधिकारी गैस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग क्षेत्र, रेलवे वेटिंग रुम व प्लेटफार्म, रेलवे कालोनी टूण्डला पर गए। जहां पर सभी टीमों ने सफाई के प्रति लोगों को जागरुक किया तथा सभी स्थानों पर सफाई की। कार्यक्रम में राकेश सिंह, भूरालाल, किशोर कुमार, विनोद आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एनके शर्मा ने किया।