Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम व सीडीओ ने छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं को दिये प्रमाण पत्र

डीएम व सीडीओ ने छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं को दिये प्रमाण पत्र

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर शासन एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति वितरण समारोह का किया गया आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।
शासन व निदेशालय के निर्देश अनुसार आज दिनांक 2 अक्टूबर 2019 को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त प्रकार की पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अकबरपुर इण्टर कालेज अकबरपुर के छात्रवृत्ति वितरण समारोह सामान्य वर्ग में आकाश बाजपेयी, अंकित, अंशिका, अनुभव शुक्ला, ईशा मिश्रा आदि तथा अनुसूचित जाति में आकाश कुमार, अंजली, अनुज कुमार, भोले, चन्दन दिवाकर, करन सिंह, रागिनी, राजकुमार, रूपाली आदि, इसी प्रकार ओम प्रकाश शिक्षण संस्थान इंटर कालेज भरतपुर पियासी के सामान्य वर्ग में अश्तराज, कु0 अंजली देवी, कु0 दीक्षा सिंह आदि, इसी प्रकार एमएल कालेज डगरहा बनीपारा के सामान्य वर्ग में आकांक्षा शुक्ला, आयूष मिश्रा, पवन, रोशनी को दिया गया। वहीं अकबरपुर इण्टर कालेज अकबरपुर के अल्पसंख्यक समुदाय में अफरीन खान, फातिमा खान, इकरा, जावेदन हुसैन आदि अकबरपुर बालिका इंटर कालेज अकबरपुर के अल्पसंख्यक समुदाय में गजाला, मुस्कान को दिया गया। मा0 अन्नपूर्णा जनता इण्टर कालेज राजपुर के अल्पसंख्यक समुदाय में आरजू बानो, रूबीना बानो को दिया गया तथा मां अन्नपूर्णा इण्टर कालेज गांधी, विकास खण्ड राजपुर के पिछडी जाति में आन्सी देवी, अनुष्का देवी, अर्पिता कुमार, अरूण कुमार, दीपक सिंह, दीक्षा कुमारी आदि को दिया गया। छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र वितरण समारोह के साथ जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छता ही सेवा व महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्तत्री के बारे में भी छात्रों को जागरूक किया। छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण पत्र बांटने के साथ साथ पोलीथीन व प्लास्टिक का प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया गया तथा उनसे कहा कि अपने माता पिता को भी प्लास्टिक व पोलीथीन के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में बताये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज आदि अधिकारीगण व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।