चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। चकिया तहसील क्षेत्र के भोड़सर गांव में जल जमाव होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया तथा उपजिलाधिकारी को समस्या के निस्तारण के लिए पत्रक दिया। बतातें हैं कि भोड़सर गांव में नाबदान तथा नल के पानी को सड़क पर फैलने से ग्रामीणों को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है, जिसके सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान से कहने के बावजूद भी आज तक पानी निकासी की समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया।जिससे आजिज आकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई। इस सम्बन्ध में पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालचन्द्र सिंह ने बताया कि सड़क पर सत्तर मीटर की दूरी में बराबर जल जमाव रहता है, गंदे पानी से बदबू भी आती है, इससे होकर गुजरने में बच्चों तथा औरतों कोे दिक्कत होती है, ग्राम प्रधान से कहने के बाद भी समस्या का हल नहीं हो पाया, उसी सिलसिले में ग्रामीण उपजिलाधिकारी से मिलने आये हैं।