Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला एवं बाल विकास संस्थान ने बुजुर्गों का किया सम्मान

महिला एवं बाल विकास संस्थान ने बुजुर्गों का किया सम्मान

बन्ना वृद्धाश्रम टूंडला पर किया मिष्ठान वितरण
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। महिला एवं बाल विकास सेवा संस्थान सिरसागंज-फिरोजाबाद तथा सूचना का अधिकार टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से वृद्धा आश्रम बन्ना में असहाय एवं वृद्धजन को मिष्ठान वितरण कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास सेवा संस्थान की अध्यक्षा नीलम सागर ने कहा कि हमें हर हाल में अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए इनके चरणों में ही सच्चा स्वर्ग है। और जो बच्चे अपने मां-बाप को बेसहारा कर बाहर अपने हाल पर जीने मरने के लिए छोड़ देते हैं उनके लिए यह जीवन नर्क समान है। ऐसे लड़के-लड़कियां ना तो किसी के पुत्र और ना ही किसी की पुत्रियां हो सकते है। जिला चेयरमैन सूचना का अधिकार टास्क फोर्स डॉ. बीएस गौतम ने कहा कि जो बच्चे अपने मां-बाप का सम्मान नहीं कर सकते उन्हें यह याद करना चाहिए कि उनके मां बाप ने बिना किसी लगाव के उन्हें जीवन में मिलने वाली हर शिक्षा दीक्षा सुख-सुविधा बिना किसी लालच के देकर इस दुनिया में लाए हैं और उन्होंने जो संस्कार दिए उनमें यह चीज कहीं भी अंकित नहीं थी। कि उनके बच्चे उन्हें बढ़ती उम्र और गुजरते समय में बेसहारा कर घर से बाहर निकाल दें। बेहद दुखः का विषय है जिन बच्चों को मां बाप बड़े ही लाड प्यार से पाल पोस कर बड़ा करते हैं इस आशा के साथ कि यह बच्चे हमारे बुढ़ापे का सहारा बनेंगे। लेकिन बढ़ते इस तकनीकी युग स्थिति को देखते हुए बच्चे इतने नासमझ और कठोर दिल के हो गए है। जिन्हें अपने मां-बाप की तो क्या समाज में होने वाली चर्चाओं की चिंता नहीं और अपने ध्यान मग्न में लगे ऐसे बच्चों को महिला एवं बाल विकास सेवा संस्थान से सीख लेकर नेक कार्य करते रहना चाहिए। और अपने बुजुर्गों की सच्चे मन से सेवा कर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। इस मौके पर संस्थान की सचिव रीता कौशल, गिरजा सिकरवार, ज्योति गुप्ता, कुसुम लता, नीलम, वेद प्रकाश धाकरे, दाताराम निषाद, नीतू दुबे, विशाल सिंह, मिथिलेश यादव, राजीव वर्मा, पूनम सिंह आदि का सहयोग रहा।