नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच दिल्ली (भारत सरकार द्वारा पंजीकृत न्यास) के तत्वाधान में आयोजित छठा अखिल भारतीय साहित्य सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक डॉ. शंभू पंवार को गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया।
दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी (चांदनी चौक) में आयोजित भव्य समारोह में चिड़ावा, राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं राजधानी से प्रकाशित पत्रिका ट्रू मीडिया के ब्यूरो चीफ डॉ. शंभू पंवार को हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने पर समारोह के मुख्य अतिथि सियाराम साहू (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग) अति विशिष्ट अतिथि प्रो देवी पंथी (नेपाल), बालस्वरूप राही एवं अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार, व्यंग्यकार अट्टहास के प्रबंध संपादक अनूप श्रीवास्तव, मंच के अध्यक्ष रामकिशोर अपाध्याय ने माला, शॉल प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंट कर स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार सम्मान 2019 से अलंकृत किया।
डॉ. शंभू पंवार साडे तीन दशक से निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता व लेखन के क्षेत्र में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी लेखनी से विशेष पहचान काम की है।
इनके आलेख देश के विभिन्न राज्यों के पत्र-पत्रिकाओं एवं अमेरिका कनाडा इंग्लैंड से प्रकाशित पत्र पत्रिकाओं में प्रमुखता से प्रकाशित होते हैं। डॉ पंवार को पूर्व में राष्ट्रीय आरिणी
पत्रकारिता अवॉर्ड, केजीआई गौरव अवार्ड, प्रबुद्ध जन सम्मान, शेखावाटी गौरव सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर देश विदेश से आये नामचीन साहित्यिक विभूतियां, साहित्यप्रेमी काफी संख्या में उपस्थित थे।