Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूली बैग पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले

स्कूली बैग पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले

हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को स्कूली बैग वितरण
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। बच्चे शिक्षित हो जीवन में आगे बढ़े देश का नाम रोशन करें देश का भविष्य बने समाज में अच्छा दर्जा पाए परिवार का नाम रोशन करें। चमनगंज स्थित हलिम मुस्लिम इंटर कॉलेज में पार्षद शिबू अंसारी के नेतृत्व में कक्षा 6 एवं 7 के छात्र छात्राओं को स्कूली बैग वितरण किए गए। स्कूली बैग पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट से छा गई। प्रबंधक मोहम्मद सैम ने कहा कि जिस प्रकार आजकल के युवा अंधकार की ओर जा रहे हैं। बिना लक्ष्य के समाज में अच्छा दर्जा नहीं मिल पा रहा है क्योंकि वह अशिक्षित है शिक्षित लोग अशिक्षित लोगों की कदर नहीं करते क्योंकि देश को तरक्की देने वाले लोग हम आपसे ही निकल कर आते हैं शिक्षा के रुझान को बढ़ाएं एक अच्छा भविष्य बनाएं। पार्षद शिब्बू अंसारी ने कहा कि समाज का आईना बच्चे होते हैं जो हमारे देश को तरक्की की ओर ले जाते हैं और देश के हित के लिए काम करते हैं ना जाने कितने ऐसे छात्र- छात्राएं हैं जो देश के लिए दिन रात एक कर के तरक्की की ओर ले जा रहे हैं। हमें ऐसे देश के छात्र-छात्राओं पर गौरव करना चाहिए और छात्र-छात्राओं के परिवार से अपील करते हैं कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाएं और देश की तरक्की के लिए साथ दें। इस अवसर पर पार्षद शिब्बू अंसारी, प्रबंधक मोहम्मद सेंम,  प्रधानाचार्य मुस्ताक अहमद एजुकेशनल एडवाइजर अफजाल अहमद आदि लोग मौजूद रहे।