व्यवस्थापक मंडल में मुख्यत अमर सिंह पटेल बीईओ अकबरपुर, उदय नारायण कटियार बीईओ डेरापुर, अरुणोदय सचान बीईओ मलासा, शिवबोधन वर्मा बीईओ राजपुर, अनूप कुमार सिंह बीईओ रसूलाबाद, पूनम वर्मा बीईओ मैथा, विमला वर्मा बीईओ अमरौधा, आशा कनौजिया बीईओ सरवनखेड़ा, ज्ञान प्रकाश अवस्थी बीईओ झीझक/संदलपुर, नीतू कटियार जिला व्यायाम शिक्षिका आदि एवं निर्णायक मंडल में खेल प्रशिक्षक क्रमश राजेश बाबू कटियार, पुष्पेंद्र यादव, अजय प्रताप, अनुराग गुप्ता, शैलेन्द्र यादव, लोकेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रवि मोहम्मद, श्यामसुंदर, प्रबल कुमार, अमित कुमार, अजीत सिंह, जितेंद्र सचान, लक्ष्मण सिंह, अमित कुमार, दीपेंद्र कुमार, गणेश श्रीवास्तव, अवधेश कुमार, शिवप्रताप, आशीष त्रिवेदी, वरुण शुक्ला, अभिषेक द्विवेदी, प्रीती त्यागी, धर्मेंद्र सिंह, दीपमाला, अनूप तिवारी, पूजा शुक्ला, ऋषभ बाजपेई, विवेक पाल, नुसरत अली, राहुल तिवारी, नवनीत इत्यादि उपस्थित रहे।
संरक्षक समिति में देवेन्द्र सिंह भोले सांसद अकबरपुर, विनोद कटियार विधायक भोगनीपुर, अजीत पाल राज्यमंत्री विधायक सिकन्दरा, राजबहादुर सिंह चन्देल सदस्य विधान परिषद, अरुण पाठक सदस्य विधान परिषद इत्यादि उपस्थित रहे।
जूनियर स्तर बालिक वर्ग खो-खो में सरवनखेड़ा की टीम डेरापुर की टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर में मंगटा सरवनखेड़ा की टीम सेमीफाइनल में पहुँची। कबड्डी जूनियर स्तर बालिका वर्ग में राजपुर की टीम व डेरापुर की टीम सेमीफाइनल में पहुँची। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 200 मीटर में रसूलाबाद के अभिषेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 400 मीटर दौड़ में राजपुर की अनोखी ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का समापन 17 नवम्बर को होगा।