कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर विकास खण्ड के बारा गांव में पहुंचकर फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया। वहीं जिलाधिकारी ने आधा दर्जन बच्चों को ड्रॉप्स भी पिलाया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हीरा सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 महेन्द्र जतारया, उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, अकबरपुर चिकित्साधीक्षक आईएच खान, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग से निवेदिता सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के बच्चों को ड्ाप्स पिलाया तथा गर्भवती महिलाओं को टीके भी लगवायें। इस अभियान में वहीं जिलाधिकारी के साथ बारा के काजी मतयुर रहमान ने भी बच्चों को मिशन इन्द्रधनुष के तहत खुराक पिला लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बीमारी जाति, मजहब को नही पहचानती हम सबकी इस अभियान में भागीदारी है कि आने वाली पीढ़ी को रोग मुक्त बनाये।
इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने चौपाल के माध्यम से उपस्थितजनों को मिशन इन्द्रधनुष के टीके के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है स्वस्थ्य रहने के लिए शासन द्वारा समय समय पर चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में भागीदारी कर अपने ही नही बल्कि आस पास के भी बच्चों को जागरूकता फैलाते हुए टीकाकरण अभियान में सहयोग करना चाहिए। यही नही टीकाकरण न कराने वालों को इस टीके की एहमियत जब हम हज या विदेश यात्रा हेतु बीजा बनवाने के लिए आवेदन करते है उसमें इन टीकाकरण की भी जानकारी देनी होती है। गर्भवती महिलाओं को भी टीके लगवाना अत्यन्त आवश्यक रहता है क्योकि उनके माध्यम से सन्तान पूर्णतया स्वस्थ्य रहे। अभियान का शुभारंभ दो दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक अकबरपुर विकास खण्ड व सन्दलपुर विकास खण्डों में चलाया जा रहा है जिसमें 273 सत्र् लगाये गये है और गर्भवती महिलाओं के साथ साथ दो वर्ष तक के बच्चोें के टीकाकरण कार्य में 1640 बच्चों एवं 372 गर्भवती महिलाओं का टीका लगाये जाने हेतु चिन्हांकन कर मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण का आज से शुभारंभ हो चुका है। इस अभियान में ईट भट्ठे, निर्माणाधीन स्थलों पर अस्थियी रूप से रहने वालों को भी सम्मलित किया गया है। इस टीके से जान लेवा बीमारियों जैसे पोलियो, खसरा, रूबैला, रोटावायरस, कालीखासी, डिप्थीरिया, टिटिनेश जैसी घातक बीमारियों के बचाव के लिए यह टीकें अत्यन्त आवश्यक है। इस मौके पर ग्रामीण आदि जन उपस्थित रहे।