Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला सम्मेलन में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर सरकार को कोसा

जिला सम्मेलन में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर सरकार को कोसा

सम्मेलन में 11सदस्यीय टीम का हुआ चयन
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय गांधी पार्क में बुद्धवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) ने अपना तीसरा जिला सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें महिलाओं पर पूरे देश में हो रहे आत्याचार पर संगठन ने सरकार को कोसा। इस दौरान बोलते हुए एपवा की राज्य सचिव कुसुम वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के ताजा आंकड़े बताते हैं कि पूरे देश की तूलना में उ०प्र० में महिलाओं के विरूद्ध अपराध सबसे ज्यादा हुए है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद मोदी-योगी राज में अपराधियों को सजा मिलने के बजाय सरकार आरोपियों को संरक्षण दे रही है। आगे कहा गया कि इसमें संदेह की गुंजाइश नहीं है कि महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा प्रदेश में विकराल रूप ले चुकी है, हमें इसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष को तेज करना होगा। सम्मेलन में 11 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी, जिसमें जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी, जिला सचिव प्रमिला मौर्या का चुना गया। जिला सम्मेलन को तीन सदस्यीय अध्यक्ष मण्डल मुन्नी देवी, सुनीता देवी तथा श्यामा देवी ने संचालित किया। सम्मेलन में माले के जिला सचिव अनिल पासवान, प्रमिला देवी, रीना, रेखा, मंजू, सिराती देवी ने अपने विचार व्यक्त किये।