प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जन समस्याओं के निस्तारण एवं प्रमाण पत्रों/चेकों/अन्य सुविधाओं के वितरण हेतु प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को तहसील समाधान दिवस आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी द्वारा प्रत्येक तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी तथा शेष तहसीलों की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी/उप जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा।
वर्ष 2020 में आयोजित होने वाली तहसील समाधान दिवस का विवरण इस प्रकार है, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 07 जनवरी 2020 दिन मंगलवार को सदर तहसील, 21 जनवरी दिन मंगलवार को सोरांव, 04 फरवरी को करछना, 18 फरवरी दिन मंगलवार को फूलपुर, 03 मार्च को मेजा, 17 मार्च को कोरांव, 07 अप्रैल को बारा, 21 अप्रैल को हण्डिया, 05 मई को सदर, 19 मई को सोरांव, 02 जून को करछना, 16 जून को फूलपुर, 07 जुलाई को मेजा, 21 जुलाई को कोरांव, 04 अगस्त को बारा, 18 अगस्त को हण्डिया, 01 सितम्बर को सदर, 15 सितम्बर को सोरांव, 06 अक्टूबर को करछना, 20 अक्टूबर को फूलपुर, 03 नवम्बर को मेजा, 17 नवम्बर को कोरांव, 01 दिसम्बर को बारा, 15 दिसम्बर को हण्डिया में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील समाधान दिवस में विभागों के अधिकारी/जिला स्तरीय अधिकारी/कार्यक्षेत्र से सम्बन्धित अधिकारी अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त तहसील समाधान दिवसों के अतिरिक्त अन्य तहसीलों में नामित तहसील/ब्लाक स्तरीय अधिकारीगण प्रत्येक दशा में उपस्थित रहेंगे।