Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को किया गया ऋण वितरण

स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को किया गया ऋण वितरण

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को अग्रणी जिला बैंक- बैंक आफ बड़ौदा द्वारा विकास खण्ड शंकरगढ़ में ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूह के लगभग 200 समूह की महिलाओं को 5.30 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया। कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा बताया गया कि समूह के सदस्यों को इस ऋण द्वारा आजीविका संवर्धन में मदद मिलती है। उचित आजीविका के माध्यम से व्यक्ति अपने पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन के साथ ही सामाजिक विकास में भी सहायक होता है, इससे व्यक्ति का आत्मविश्वास व आत्मसम्मान भी बढ़ता है। मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक आफ बड़ौदा को इतने बड़े स्तर पर समूहों को ऋण प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया और साथ ही साथ समूह की महिलाओं को प्रेरणा देते हुए उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाया और यह भरोसा भी दिलाया कि भविष्य में भी समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी उसके संवर्धन हेतु हर स्तर पर हर सम्भव मदद की जायेगी। प्रशासन हर व्यक्ति के साथ है।

ऋण वितरण कैम्प में उपायुक्त (स्वतः रोजगार) अजीत सिंह, उप सहायक प्रबंधक, बैंक आफ बड़ौदा श्री दिवाकर, अग्रणी जिला प्रबंधक ओ0एन0 सिंह, जिला मिशन प्रबंधक एवं एन0आर0एल0एम0 स्टाफ आदि उपस्थित थे।