तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि तहसीलदार महेश कुमार यादव को बार एसोसिएशन महामंत्री राम गोपाल कुरील, हरिनाथ सिंह परमार एडवोकेट, विशिष्ट अतिथि उमेश कुमार मिश्र अधिशासी अधिकारी नगर पालिका घाटमपुर को पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बाबू सचान उजियारी लाल यादव ने तथा नायब तहसीलदार हरिश चंद सोनी को लवलेशसंखवार,राजेश यादव एडवोकेट ने शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एसडीएम घाटमपुर वरुण कुमार पांडे ने वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष त्रिपाठी व भानु प्रताप सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि एसडीएम घाटमपुर वरुण कुमार पांडे ने तमाम अधिवक्ताओं उनके जूनियर व न्यायालय से जुड़े लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की। बार एसोसिएशन अध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने अपने समापन उद्बोधन में तमाम अतिथियों अधिवक्ताओं न्यायालय कर्मचारियों तहसील कर्मचारियों मित्रों के हितैषियों व मौजूद अतिथियों को नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं दी और उनके लिए सदैव संघर्षरत रहने का संकल्प दोहराया।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अधिवक्ता सम्मान समारोह संपन्न
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बार एसोसिएशन अध्यक्ष रमाकांत तिवारी के निर्देशन में आयोजित सम्मान समारोह में अतिथियों व वरिष्ठ अधिवक्ताओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता व लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप सिंह परमार द्वारा किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को नववर्ष की पूर्वसंध्या के उपलक्ष्य में बार एसोसिएशन अध्यक्ष रमाकांत तिवारी द्वारा बार एसोसिएशन हाल में सुंदरकांड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके बाद आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी घाटमपुर वरुण कुमार पांडे को बार अध्यक्ष रमाकांत तिवारी वा राजेश यादव द्वारा शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।