शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। साइबर क्राइम की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। जालसाज युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर एक बार में एक भूतपूर्व सैनिक के खाते से 12 हजार रुपये उड़ा दिये। भुक्तभोगी सैनिक ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।
थाना नगला खंगर के नगला चन्द्रहंस नगला गुलाल निवासी रामदास पुत्र पट्टीदार भूतपूर्व सैनिक ने कहा कि 24 दिसम्बर को वह सुभाष तिराह पर बने एटीएम से रुपये निकालने गया था। एटीएम कार्ड स्वैप कर ट्रांजक्शन की प्रक्रिया पूरी की किन्तु मशीन से रुपये नहीं निकला। जहां पहले से मौजूद एक युवक सहयोग करने के नाम पर एटीएम कार्ड उससे ले लिया। वही प्रक्रिया दोहराने के बाद उसने कार्ड से रूपये ना निकलने की बात कही और कार्ड बदलकर दूसरा दे दिया। जल्दबाजी में रामदास कार्ड लेकर वापस चला गया। दो जनवरी को मोबाइल पर पैसा निकालने का मैसेज पहुंचा तो देखा कि उसका कार्ड बदल गया है। उसने बैलेंस चेक किया तो पता चला कि उसकें खाते से 12 हजार रुपये निकाल लिये गये। इस सम्बन्ध में पीडित ने अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी है।