जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवाओं प्रभावी रूप से उपलब्ध कराने के लिये समस्त चिकित्साधिकारियों को अपने तैनाती के चिकित्सालयों/स्थानों में आवासित रहने तथा समय से चिकित्सालयों में उपस्थित रहना अनिवार्य: मुख्य सचिव
समस्त मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर करायें कड़ाई से पालन सुनिश्चित: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवाओं प्रभावी रूप से उपलब्ध कराने के लिये समस्त चिकित्साधिकारियों को अपने तैनाती के चिकित्सालयों/स्थानों में आवासित रहने तथा समय से चिकित्सालयों में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें।