Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला प्रशासन ने अवैध खनन, ओवर लोडिंग के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही

जिला प्रशासन ने अवैध खनन, ओवर लोडिंग के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही

कुल 79 वाहनों का किया गया चालान तथा 07 वाहनों को किया गया निरूद्ध

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज के साथ मिलकर मुख्य मार्गों पर वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसके लिये जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारियों व उपजिलाधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की अलग-अलग टीमों का गठन किया तथा विभिन्न मार्गों पर सभी टीमों को सघन चेकिंग के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई वाहन मानक से अधिक बालू अथवा गिट्टी का लदान करता है या बिना रवन्ना के पाया जाता है तो उस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी एआरटीओ को निर्देश दिये कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहते हुए अवैध लदान वाले वाहनों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें।

अभियान के तहत जिलाधिकारी ने स्वयं लेप्रोसी चौराहे पर रात्रि 11ः00 बजे से भोर तक वाहनों की चेकिंग करवाई तथा अनियमित पाये जाने वाले वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। रीवा रोड एवं मिर्जापुर रोड आदि पर चलाये गये अभियान में कुल 79 वाहनों का चालान किया गया तथा कुल 07 वाहनों को निरूद्ध किया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि वाहनों की चेकिंग का अभियान लगातार चलाया जाय।