Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर के करों की वसूली समीक्षा करते हुये जी0एस0टी0 रजिस्ट्रेशन के पंजीकरण कार्य में तेजी लाये जाने तथा वसूली लक्ष्य से काफी कम पाये जाने पर वसूली कार्य पूर्ण किये जाने तथा राजस्व वसूली हेतु कार्य योजना तैयार कर टैक्स वसूली हेतु प्रभावी गति से अभियान चलाये जाने के निर्देश सहायक वाणिज्य कर आयुक्त को दिये। उन्होनें सेक्टरवार टैक्स वसूली की रिर्पोट उपलब्ध कराये तथा वसूली कार्य में तेजी लानेे के निर्देश दियें। उन्होनें बडे विभागों वाणिज्य कर, स्टाम्प देयक, आबकारी एंव परिवहन आदि विभागों की वसूली की साप्ताहिक बैठकें आयोजित कर कर वसूली के कार्यो की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी, वि0/रा0 को दियें। उन्होनें सभी कर-करेत्तर से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्यों को शतप्रति प्रर्वतन कार्यो में तेजी लाकर तथा विशेष रूप से वसूली कार्यो में ध्यान देकर लक्ष्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें, किन्हीं कारणो से लक्ष्य प्राप्त करने में समस्या हो तो अवगत करायें,यदि किसी विभाग के करों की वसूली बढे हुये लक्ष्यों की वसूली के साथ 90 प्रतिशत से कम किसी भी स्थिति में नहीं होनी चाहिये अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी।बैठक में सीमक्षा के दौरान विद्युत, सामाजिक वानिकी, लद्यु सिंचाई, मंडी विभाग तथा नगर निकायों के करों की वसूली प्रगति ठीक पायी गई तथा केस्को के द्वारा लक्ष्य से अधिक 117 प्रतिशत की वसूली की गई है। उन्होनें परिवहन विभाग के करों की वसूली की समीक्षा करते हुये संभागीय परिवहन अधिकारी को ओवर लोडिंग करने वालों के विरूद्व अभियान चलाये जाने तथा प्रर्वतन कार्यो में तेजी लाकर लक्ष्यों के अनुरूप वसूली किये जाने के निर्देश दियें।उन्होनें आबकारी विभाग की वसूली की समीक्षा के दौरान वसूली 17 प्रतिशत कम होन पर प्रर्वतन कार्यो में तेजी लाकर करो की वसूली में तेजी लाकर लक्ष्यों को पूर्ण करने के संबंध में निर्देशित किया।उन्होेनंे समीक्षा के दौरान नगर निगम की वसूली कम होने पर संबंधित करो की वसूली जोनवार कर वसूली बढाकर किये जाने तथा जिन सरकारी विभागों की वसूली शेष हो तो उनकी सूची शीघ्र उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दियें। स्टाम्प देयक वसूली में लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं होने पर बैनामों के अन्तर्गत स्टाम्प देयकों  कार्यो में तेज गति कार्य किये जाने तथा क्रमिक लक्ष्यों को पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने यू0पी0पी0सी0एल0 तथा जलकल की कर वसूली की समीक्षा करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की यूपीपीसीएल द्वारा संचालित की जा रही विद्युत बकाया में ब्याज मुक्त करने की योजना का तहसील एवं ब्लाक स्तर पर प्रचार कर योजना के द्वारा वसूली के कार्य में तेजी लायें। उन्होनें जल कल के बकाया 23 करोड के बैकलाग को पूर्ण किये जाने हेतु वसूली कार्यो में अभियान चलाये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें केस्कों के अधिकारियों को शहरी क्षेत्र में अबैध कटिया कनेक्शनों को हटाकर नियमित कराने के कार्य तथा बकाया बिलो की वसूली किये जाने के निर्देश दियें। बैठक में उन्होनें भूराजस्व, खनन आदि विभागों के करों की वसूली की समीक्षा करते हुये निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 वीरेन्द्र पान्डेय, संभागीय परिवहन अधिकारी, उदयवीर सिंह, सहायक वाणिज्यकर आयुक्त के0एन0मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा तहसीलों के उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।