Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका बोर्ड परिषद बोर्ड की बैठक सम्पन्न

नगर पालिका बोर्ड परिषद बोर्ड की बैठक सम्पन्न

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को पालिका सभाकक्ष पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम की अध्यक्षता आयोजित हुई।
बोर्ड बैठक में सर्वप्रथम सभासदों ने शहर में चल रहे स्वच्छता अभियान को लेकर नगर को और अधिक स्वच्छ बनाकर कैसे नंबर वन पर लाया जा सके। इस संबंध में विशेष चर्चा की गई। बैठक में ईओ अवधेश कुमार ने बताया कि 14वें वित्त आयोग द्वारा जो धनराशि पथ प्रकाश, साफ-सफाई, पेयजल, सड़कें आदि व्यवस्थाओं को लेकर आई है उस पर मोहर लगाई गई। वहीं सदस्यों ने अपने-अपने प्रस्ताव रखें। जिस पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास कर दिया गया। सदस्यों ने जलकर, गृह कर के प्रस्ताव को भी रखा वहीं। बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने वार्डों में विकास कराने को लेकर अपने-अपने प्रस्ताव रखें । इस दौरान चेयरमैन मुमताज बेगम ने सफाई नायकों को निर्देश दिए कि सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरस्त रखी जाए। सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। चैयरमैन ने सदस्यों से विकास कार्यों में सहयोग किए जाने का आह्वान किया। वहीं सभासदों ने शंभू नगर में पानी की टंकी का सौंदर्य करण, वार्ड नंबर 16 में नाले का चैड़ीकरण तथा नगर में विभिन्न स्थानों पर पाइप लाइन डलवाने, हैंडपंप रिबोर आदि प्रस्तावों को भी रखा। जिनको सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बैठक में ईओ अवधेश कुमार यादव, बड़े बाबू हृदयराम यादव, एस आई कुलदीप सिंह, दिनेश यादव, समाजसेवी अब्दुल वाहिद, अब्दुल सत्तार सहित समस्त सभासद गण उपस्थित रहे।