Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ईको पार्क माती मुख्यालय में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम 12 फरवरी हेतु व्यवस्थाओं के लिए निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आने वाले जोडों को ठहराने के लिए जो कमरे निर्धारित किये गये है उनकी भी व्यवस्था पूरी तरह देख ले। समूचित तैयारियां इस प्रकार की रहे विवाह के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अफरा-तफरी न रहे सभी वर-वधु पक्ष के लोगों को भली भांति बताया जाये कि यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है तथा होने वाले सभी विवाहों से अलग हटकर उच्चकोटि, गुणवत्ता व जिसमें सभी अधिकारी शामिल रहेंगे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इसमें वर-वधु पक्ष के नजदीकी रिश्तेदार उतने ही आये जितने प्रशासन द्वारा संख्या निर्धारित की गयी है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि सभी नगर निकायों व विकास खण्डों से आने वाले जोडों के ठहरने की व्यवस्था, सारी तैयारी सम्बन्धित अधिकारी पूर्ण कर ले।
जिलाधिकारी ने बताया कि ईको पार्क में मुख्यमंत्री विवाह कार्यक्रम हेतु एक बडा हाल, मंच व मैदान में कार्यक्रम सम्पन्न होगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि करीब 98 जोडों की शादी की जानी है जिसके तहत करीब 3 मुस्लिम समुदाय के है। जिलाधिकारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, आमंत्रित अतिथि, आमंत्रितजन, आमंत्रित अधिकारीगण, कर्मचारीगण, आमंत्रित पत्रकारगण, गणमान्यजन आदि जन के साथ वर-वधु के साथ उसके निर्धारित संख्या में नजदीकी परिजन व रिश्तेदार रहेंगे। इसके अलावा जिनकी ड्यूटी विवाह कार्यक्रम में लगी है या जो विवाह की व्यवस्था देख रहे है जैसे खानपान, टेन्ट, सजावट, मंच की व्यवस्था, वधुओं के मेकप, ब्यूटीशियन व उनकी टीम व विवाह का कार्य देख रहे समाजसेवी संगठन के लोग रहेंगे। विवाह स्थल को फूल, मालाओं के गुब्बारों के साथ टेन्ट आदि के साथ सजाने की तैयारियां की जा रही है। विवाह समारोह में बेटियां बैण्डबाजों व शहनाई के बीच ससुराल को विदा होगी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, सहयोग देने वाले समाजसेवी, ब्यूटीशियन लक्ष्मी ब्यूटी पार्लर माती रोड अकबरपुर मीना कुशवाहा व उनकी टीम को निर्देश दिये है कि वे सामूहिक विवाह के कार्यक्रमों को निर्धारित समय के अन्दर पूरा करें।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला समाजकल्याण अधिकारी अनिल कुमार , एएमए मणीन्द सिंह, ईओ देवहूती पाण्डेय, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, उप निदेश कृषि विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, जिला ग्राम्य विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।