इटावा, राहुल तिवारी। इटावा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मानसिक विकलांग महिला की इटावा ज़िला अस्पताल में लात जूतों से जमकर पिटाई की गई कानून को ठेंगा दिखाता वायरल वीडियो यूपी के इटावा से हैं। जहाँ बच्चा चोरी के आरोप में महिला की दर्जनों लोगों ने पिटाई कर डाली, वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस हरकत में आई वायरल वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस जांच में जुटी पीटने वाले लोगों की शिनाख्त कर कार्यवाही की बात कही, वही बच्चा चोरी के आरोप में पीटी गई महिला ज़िला अस्पताल के बाहर मौजूद रही वही अस्पताल प्रशासन ने बुरी तरह पीटी गई मानसिक तौर पर महिला का इलाज कराना भी मुमकिन नहीं समझा।
https://www.youtube.com/watch?v=aVh4WJIiwQ4&feature=youtu.be
इटावा ज़िला अस्पताल में कल देर रात एक मानसिक तौर पर बीमार महिला सितारा जो कि पिछले सात साल से अस्पताल के बाहर अपने पति के साथ छप्पर डाल कर रहती है का अस्पताल में मौजूद दर्जनों महिला और पुरुषों ने बच्चा चोरी के आरोप में जमकर पिटाई कर डाली, वही सितारा के पति का कहना है कि महिला मानसिक तौर पर बीमार है अस्पताल के अंदर बाहर चक्कर लगाती रहती है कल रात यह अंदर गई थी और किसी मरीज का सेब उठाकर खा लिया था।
https://www.youtube.com/watch?v=s1_mTGSVncc
वही कुछ लोगों ने बताया कि यह महिला वार्ड के अंदर किसी नवजात के पास देखी गई थी इस कारण इसको चोर समझकर पीट दिया गया लेकिन जिस बेरहमी से इसको पीटा गया उससे मानवता शर्मशार ज़रूर हुई है। बरहाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुट गई है पीटने वालों की शिनाख्त की जा रही है कार्यवाही करने की बात एसपी सिटी ने कही है।