Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरवनखेड़ा में हुआ निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ

सरवनखेड़ा में हुआ निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सरवनखेड़ा विकासखण्ड के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए एकीकृत राष्ट्रीय पहल के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण के निष्ठा प्रशिक्षण का शानदार उदघाटन उपजिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी आशा कनौजिया की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सरकार की यह निष्ठा के नाम से जो सराहनीय पहल की गयी है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में और निखार आएगा। उन्होंने शिक्षको से अपने अनुभव व्यक्त किये और कहा कि आप सभी प्रत्येक माह पैरेंट्स मीटिंग करें तथा बच्चों की प्रत्येक समस्या का निराकरण करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के दायित्व व अवसर सिर्फ सिर्फ शिक्षकों को ही प्राप्त होते हैं। अतः आप सभी इस कार्य मे अपने आप को बेहतर साबित करें।
बीईओ ने शिक्षकों को नई विधि से शिक्षण को सरल कैसे बनाया जाये इसके बारे में शिक्षकों को बताया।पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरवनखेड़ा व मनेथू की छात्राओं ने शानदार नृत्य व स्वागतगीत से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी आशा कनौजिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पांच दिवसीय चलने वाले प्रशिक्षण के सभी चरणों की कार्य योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की।
निष्ठा प्रभारी अरविंद सिंह सेंगर व कार्य व्यवस्थापक धीरेंद्र सिंह चौहान ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रथम दिवस में एसआरपी आशीष द्विवेदी ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा पर शिक्षकों से विस्तार से चर्चा करते हुये पाठ्यक्रम को और रोचक कैसे बनाया जाये इसके बारे में लोगो को बताया। केआरपी राजेश सिंह व महेंद्र कटियार ने छात्रों को कला समेकित शिक्षा के बारे में बताते हुए वर्षा आधारित गतिविधि कराई और वर्षा होने के रोमांच और अनुभव को जगाकर छात्रों को सक्रिय रखने की कलाएं बताई।
केआरपी अतुल शुक्ला व सुरेंद्र सिंह चौहान ने नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से बताया। केआरपी धर्मेंद्र शर्मा ने समग्र शिक्षा एवं निष्ठा प्रशिक्षण प्रभारी अरविंद सिंह सेंगर ने निष्ठा प्रशिक्षण को निष्ठा से सीखने और करने की सीख दी। एसआरजी सन्त कुमार दीक्षित ने भी अपने  विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर अरविंद सिंह सेंगर, धीरेंद्र सिंह चौहान, राजेश बाबू कटियार, बृजेन्द्र स्वरूप, विपिन त्रिवेदी, ऋषभ, राहुल, संजीव, अनीता, शशि प्रभा सचान, अनुपम, संजय, मनोज, देवेंद्र सिंह, रामेंद्र सिंह, शैलेश त्रिपाठी, चन्द्रवीर पाल आदि ने उपस्थित रहकर प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया। प्रशिक्षण में सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहीं।