हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्री चेतेश्वर महादेव के 86वॉ वार्षिक महोत्सव के मेले पर लाल डिग्गी मार्ग से भूरापीर चैराहा के मार्ग का नामकरण श्री चेतेश्वर महादेव मार्ग करते हुये मार्ग के नामकरण का शिलान्यास पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि नगर में इस मार्ग पर चेतेश्वर महादेव का विशाल व प्राचीन मंदिर है, इस मंदिर से प्रतिवर्ष होली के बाद परम्परागत मेला निकाला जाता है। यह बडे ही आनंद व हर्ष का विषय है कि मुझे इस मेले में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और आज के दिन इस मार्ग का नामकरण भी चेतेश्वर महादेव मार्ग किया जा रहा हैं। इससे पूर्व पालिका परिषद के अध्यक्ष का मेला संयोजकों द्वारा फूलमालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया गया तथा इस बात की प्रशंसा की गयी कि हाथरस में एक ऐसे जनप्रतिनिधि भी हैं जो जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया कि उनके द्वारा नगर हाथरस के प्रमुख मार्गों का नामकरण महान महापुरूषों, चिंतकों व समाज के विशिष्ट व्यक्तियों व हाथरस की हस्तियो के नाम सरकार से स्वीकृत कराकर किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द, पालिका सभासद श्रीभगवान वर्मा, अजयराज, दयालबाबू, पोपी, नन्द कुमार निमेष, बबलू, राजपाल, सुनहरीलाल, चेतन, मनीष, अतुल कुमार, सीयाराम, सुरेशचंद, हरवीर सिंह, विनोद चैधरी, रिंकू, अनिल, रामनाथ व जगदीश प्रसाद आदि पालिका परिषद द्वारा उठाये जा रहे कदम की सरहाना करते दिखाई दिये।