Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहर में डोर टू डोर कूढ़ा उठेगा: घरों से 30 व दुकानों से 50 रूपये मासिक

शहर में डोर टू डोर कूढ़ा उठेगा: घरों से 30 व दुकानों से 50 रूपये मासिक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर को सुंदर एवँ स्वच्छ बनाने में दिन रात जुटे पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के प्रयासों से अब डोर टू डोर कूढ़ा उठेगा। डोर टू डोर कूढ़ा उठाने वाली संस्था अर्व एसोसिएटस नगर से डोर टू डोर कूढ़ा उठाने का कार्य जल्द शुरू करेगी। संस्था इसकी शुरूआत वार्ड 23 से करने जा रही है। इसी की तैयारियों को लेकर कर्व एसोसिएट के सदस्यों ने वार्ड 23 में रहने वाले गणमान्य नागरिकों के साथ नवग्रह मंदिर गैस्ट हाउस में बैठक की। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद ने की ।
बैठक को संबोधित करते हुये अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानन्द ने योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कूढ़ा उठाने के लिये प्रत्येक घर से 30 रूपये मासिक और प्रत्येक दुकान से 50 रू मासिक चार्ज लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर कूढ़ा डालते हुए पकड़ा गया तो जुर्माना वसूला जायेगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग मांगा।
कर्व एसोसिएट के डायरेक्टर सुधांशु अग्रवाल ने कहा कि कर्व एसोसिएट डोर टू डोर कूढ़ा उठायेगी। प्रत्येक वार्ड में नीली सिम्बल लगी सर्ट को पहनकर सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे। कूढ़ा उठाने की गाड़ी तय समय पर आपकी गली में पहुँचेगी, जिसमें आपको गीला और सूखा कूढ़ा अलग अलग देना है। सभी सुपरवाइजर एवँ अन्य कर्मचारियों के फोन नंबर वार्ड में जगह-जगह डिस्प्ले कराये जायेंगे। किसी भी समस्या के लिये इन नंबरों पर शिकायत की जा सकती है।
सभासद प्रतिनिधि आशीष सेंगर ने कहा कि वार्ड के साथ-साथ नगर को स्वच्छ बनाना हम सबका कर्तव्य ही नहीं जिम्मेदारी भी है। आप सभी के सहयोग से वार्ड में जागरूकता के माध्यम से कूढ़ा सड़क पर न डालकर डोर टू डोर कूढ़ा लेने वाले को दें।
उपस्थित लोगों ने पालिका के कार्यो की सराहना करते हुये और बेहतरीन सुविधाओं के लिये कई सुझाव दिये। जिसकी मुख्य सफाई निरीक्षक संदीप भार्गव ने नॉट किया और जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
बैठक में स्वच्छता निरीक्षक रामबहादुर पटेल, अनिल कुमार, लाइट निरीक्षक सत्यवीर सिंह पहलवान, डीपीएम मनीष अग्रवाल, सुनील पंडित, विनय सिंह, नीरज उपाध्याय, पवन माहेश्वरी, ज्ञानेन्द्र कुलश्रेष्ठ, गिरजेश कुलश्रेष्ठ, शशि गौतम, किशन सिंह चौधरी, प्रदीप शर्मा, विष्णु नागर, नरेंद्र बंसल, नितिन सपड़िया, चंद्रदेव अग्निहोत्री, दीपक राना, सोहन सिंह, प्रदीप सिंह, हरेंद्र कुमार, अनिल गुप्ता, सभासद प्रमोद शर्मा, सभासद प्रदीप शर्मा, सभासद श्रीभगवान वर्मा, सभासद वीरेंद्र माहौर आदि मौजूद थे।