Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुठभेड़ में पुलिस अभिरक्षा से फरार 2 बदमाश दबोचे

मुठभेड़ में पुलिस अभिरक्षा से फरार 2 बदमाश दबोचे

सादाबाद/हाथरस, जन सामना संवाददाता। पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर थाना सादाबाद क्षेत्र के नौगांव बंबा पर कुछ लोग कोई घटना की फिराक में घूम रहे हैं। जैसे ही वहां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया तो पुलिस ने देर रात दो बदमाशों को बिना नंबर एक मोटर संख्या मथुरा की ओर से आती दिखाई दी। जिन्होंने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए पुलिस को घेराबंदी तोड़कर भागने लगे। नौगांव बंबा से करीब 100 मीटर दूर पर बदमाशों ने मोटरसाइकिल डालकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू करदी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश मुकेश उर्फ छोटू पुत्र शंकरलाल निवासी समुद्रपुर थाना सादाबाद तथा राजकुमार शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी थाना सहपऊ को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, एक फोन बरामद किया है। वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसपी ने बताया कि यह अपराधी गत 23 नवंबर 2019 को न्यायालय में पेशी के बाद जिला अलीगढ़ ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गए थे। दोनों शातिर अपराधी हैं।ं जिनके विरुद्ध विभिन्न जनपदों में संगीन अपराध पंजीकृत हैं। इनके विरुद्ध मुकदमा संबंधित थानों में पंजीकृत किया गया है। आरोपी बदमाश एटा, अलीगढ़ व आसपास के जनपदों में बड़ी घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनको गिरफ्तार करते हुए थाना सादाबाद पुलिस को 30 हजार रूपये का इनाम दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में जगदीश चंद्र एसआई, अनिल कुमार एसआइर्, रामदास पचैरी, उमाशंकर शर्मा, गौरव कुमार एसओजी प्रभारी, प्रमोद कुमार, प्रताप सिंह, अशोक कुमार, शैलेंद्र कुमार, सचिन कुमार, जितेंद्र सर्विलांस प्रभारी सहित आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।