Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनएलआर की टीम पहुंची नौगढ़, रोगियों से की मुलाकात

एनएलआर की टीम पहुंची नौगढ़, रोगियों से की मुलाकात

चन्दौली, दीपनारायण यादव। एन एल आर इंडिया की टीम ने नौगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कुबराडीह गाँव के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय नगर का दौरा किया तथा स्वास्थ्य कर्मियों और ग्रामीणो को आगामी पेप प्लस प्लस कार्यक्रम के बारे में बताया तथा कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने के साथ कुष्ठ रोगियों के घर जाकर मुलाकात किया। जिला पर्यवेक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पेप प्लस प्लस  एक विश्वस्तरीय परियोजना है जो कि विश्व के तीन सबसे कुष्ठ रोग प्रभावित देशो भारत इंडोनेशिया और ब्राजील में चले गी। भारत में उत्तर प्रदेश के दो जिलो चन्दौली और फतेहपुर को पेप प्लस प्लस परियोजना के लिए चयन किया गया है। आने वाले दिनो मे कुष्ठ रोग से प्रभावित मरीजो के निकट संपर्कियो को दवा खिलायी जाए गी जिससे उनमे कुष्ठ रोग की संभावना को रोका जा सके और साथ मे कुष्ठ रोग के बारे में प्रचार प्रसार भी किया जाए गा ताकि लोगो मे कुष्ठ के प्रति धारणा बदल सके और सामाजिक बदलाव आ सके। यह एक अति महत्वपूर्ण परियोजना है जिसके द्वारा कुष्ठ के प्रसार को रोका जा सकता है और सबके सहयोग से चन्दौली जिला कुष्ठ के प्रति  देश में एक मॉडल जिला बने गा। इस दौरान नीदरलैंड से आयी शोधकर्ता एना ,पेप प्लस प्लस की कन्ट्री कोऑर्डिनेटर डॉ सुचित्रा लिसम, मेडिक ऑफिसर डॉ. विनोद कुमार , स्वास्थ्य कर्मी डॉ.तपेश्वर राम, चंद्रबली , मंगल सिंह, ज्योति सिंह, संत कुमार आदि उपस्थित थे।