Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने का हुआ निर्देश

बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने का हुआ निर्देश

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान अल्पसंख्यक अधिकारी, अपर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। वही सीडीपीओ नियामताबाद द्वारा विभागीय कार्यो में शिथिलता बरतने पर वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने और अपने अधिनस्थ को बैठक में भेजने पर कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक गरीब के चैखट तक पूरी पारदर्शिता के साथ पहुॅचे इसके लिए शासन संकल्पित है। यदि किसी विभाग द्वारा लापरवाही मिली तो खैर नही होगा। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा नये विद्युत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को सहुलियत से विद्युत कनेक्शन प्राप्त हो इसके लिए झटपट योजना का शुभारम्भ किया है। इस योजना के तहत जनपद के आम नागरिकों को तत्काल कनेक्शन देने का प्रावधान है नजदीकी विद्युत उपकेन्द्र पर जाकर कम समय व कम कागजात में अपना नया कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। अधिशासी अभियन्ता विद्युत को विद्युत आपूर्ति को रोस्टवार चलाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा पाइप पेयजल योजना नौगढ़ की कार्ययोजना पूरी तरह फाइनल न होने पर जमकर फटकार लगायी। हिदायत देते हुये कहा कि कड़ी मेहनत के साथ जल्द पूरा कर प्रस्तुत किया जाय। अधिशासी अभियन्ता जल निगम व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि गर्मी के मौसम से पहले रिबोर के लिए चयनित हुये हैण्डपम्पों के रिबोर अबिलम्ब करा लिया जाय। जिला पूर्ति अधिकारी से कहा खराब प्रगति वाले कोटेदार के खिलाफ जाॅच करने के साथ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीडीडीयू नगर को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि निराश्रित पशुओं को बाजार व नगर पालिका से गो-आश्रय स्थल में शिफ्ट कर दिया जाय। यदि मार्च के अन्त तक कोई पशु दिखाई दिया तो विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि सब्जी मण्डी से सब्जियों के अवशेष को प्रतिदिन गो-आश्रय भेजा जाय, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही।

जिलाधिकारी ने मण्डी व जिला पंचायत द्वारा बनाये गये सड़को की टेक्निकल टीम से जाॅच कराने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पात्र किसानों के आधार में विसंगति हो उसे एक सप्ताह में पूरा कराने के निर्देश सभी उपजिलाधिकारी को दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व (ग्रामीण) में तीसरी किस्त जारी न करने में लापरवाही बरतने पर परियोजना अधिकारी डूडा को जमकर फटकार लगायी हिदायत देते हुये कहा लाभार्थियों के खाते में धनराशी जल्द जारी करतेे हुये कार्य को तीव्र गति से कार्य को पूर्ण कराया जाय। जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि जनपद में ओवरलोडिंग के खिलाफ तीव्र गति से अभियान चलाकर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित हो। साथ ही इसका प्रचार-प्रसार अखबार में निरन्तर कराया जाय। जिन ग्राम प्रधान व सेगेटरी द्वारा ग्राम सभा के लिए धनराशी रहने के बावजूद भी कार्य को बन्द रखा गया है उनके खिलाफ नोटिश जारी किया जाय साथ ही एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति एवं निशुल्क दवाओं की उपलब्धता व नियमित मानिटरिंग करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बैठक के अन्त में आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित सन्दर्भो व डिफाल्ट श्रेणी में जिन विभाग द्वारा पाया गया उन पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये गुणवत्तापूर्ण प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी मुगलसराय, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।