Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया

कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत आज समस्त ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर आशा, आशा संगिनी एवं ए0एन0एम0 का दस्तक अभियान के तहत कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में संवेदीकरण एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
अकबरपुर ब्लाक में डा0 आई0एच0 खान तथा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार द्वारा तथा संदलपुर में वैभव कटियार, रसूलाबाद में डा0 लोकेश शर्मा द्वारा तथा सरवनखेडा में डा0 रवि प्रकाश एवं अमरौधा में डा0 आदित्य सचान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर संचारी रोगों तथा कोरोना वायरस के विषय में संवेदीकरण कराया गया। इसमें बी0सी0पी0एम0, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, आशा, ए0एन0एम0 तथा अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त कृषि विभाग द्वारा डेरापुर में चूहा एवं छछूंदर रोकथाम से होने वाली बीमारियों के संबंध में भी जन जागरूकता अभियान चलाया गया।