कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आहूत की गयी। बैठक मंें जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता द्वितीय, निर्माण खण्ड, उ0प्र0 जन निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एवं सम्बन्धित राजकीय आई0टी0आई0 आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि नवीन गाइड लाइन के अनुसार ऐसे ग्राम समूह जिनकी अल्पसंख्यक आबादी का आगणन वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार न्यूनतम् 25 प्रतिशत हो व न्यूनतम 03 या अधिक गाॅव जो कि लगभग 05 किमी0 की परिधि में हों के समूह को चिन्हित कर नवीन प्रस्ताव जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कानपुर देहात के कार्यालय में उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत कलेस्टर तैयार कर कार्ययोजना बना ले। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 प्रियंका सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत अकबरपुर में एक कलेस्टर तथा अमरौधा में दो कलेस्टर बनाये गये है। इसी प्रकार रसूलाबाद में कलेस्टर बनाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालयों में फर्नीचर, बाउड्रीबाल आदि कार्य तथा जिला पंचायतराज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र हेतु नाली, खड़जा आदि आदि कार्य कराया जा सकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्ययोजना बनाकर शीघ्र ही उपलब्ध कराये। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, डीआईओएस कार्यालय से सत्यनारायण कटियार, एबीएसए अकबरपुर, एडीओ पंचायत आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।