कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ब्लाक संसाधन केन्द्र सरवनखेड़ा में चल रहे बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम निष्ठा के तहत प्रथम बैंच के द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण का आरंभ प्रार्थना सभा के साथ हुआ जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी आशा कनौजिया एवं समस्त प्रशिक्षकों व प्रतिभागियों ने एक साथ सामूहिक रूप से भाग लिया। इस अवसर पर निष्ठा प्रभारी अरविंद सिंह सेंगर ने मोटीवेशन स्पीच दी। तत्पश्चात आयोजित सत्र में एसआरपी आशीष द्विवेदी ने गतिविधियो के माध्यम से रोचक ढ़ग से नेतृत्व क्षमता तथा गणित शिक्षण के गुर बताये। केआरपी अतुल शुक्ला ने विद्यालय आधारित आंकलन के विभिन्न तरीकों को बताया। केआरपी राजेश सिंह ने व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों को छात्रो में निखारने के लिये प्रशिक्षार्थियो को जानकारी दी। केआरपी सुरेंद्र सिंह चौहान ने विद्यालय आधारित आंकलन एवं कक्षा शिक्षण पर प्रकाश डाला। केआरपी धर्मेंद्र शर्मा ने बालिका शिक्षा पर प्रकाश डाला। केआरपी महेंद्र कटियार ने पर्यावरण प्रदूषण व बच्चों को पढ़ाई की तरफ कैसे आकर्षित करें के संदर्भ में बताया।
बीआरसी परिसर की साज-सज्जा एवं सुसज्जित, व्यवस्थित वातावरण एवं प्रशिक्षकों की लगन की कर्मठता के कारण सभी प्रशिक्षु अत्यन्त उत्साह और लगन से प्रशिक्षण लेते दिखे। साथ ही अपने विद्यालयो में निष्ठा प्रशिक्षण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत सफल बनाने और लागू करने के लिए दृढ़ संकल्पित दिखे। इस मौके पर राजेश बाबू कटियार, जफर अख्तर, धीरेंद्र सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह, संजय सचान, मनोज कुमार, शिवकरन, मनोरंजन दीक्षित, विपिन त्रिवेदी, अनीता, प्रभा, प्रतिभा, अनुपम, करिश्मा, ज्योतिशिखा, ऋषभ, राहुल, शहाना बेगम, संजीव, मनीष आदि मौजूद रहे।