मोहल्ले की यारी, कोरोना पर भारी
कानपुर, अर्पण कश्यप। कोरोना वायरस के चलते देश में महामारी के कारण निचले स्तर के लोग भूखमरी की कगार पर आ गये है। लोगों के पास एक वक्त का खाना नहीं है वही सरकार ने कोरोना से बचने के लिये 21 दिन का लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया। जिसकी वजह से शहर की सभी दुकान बंद हो गयी है लोग रोजमर्रा की चीजे खरीदने के लिये इधर-उधर भाग रहे है। जो लोग माल शाप और ऑनलाइन शॉपिंग के जरीये ही खरीदारी करते थे आज मोहल्ले की नुक्कड़ की दुकानों पर निर्भर है। सरकार द्वारा कोरोना से एक मात्र बचाव शोशल डिस्टेंस बताया है पर मोहल्ले की छोटी दुकानों में निर्धारित समय में खरीदारी करने वालो में होड़ सी लगी रहती है जिसकी वजह से लोगों में शोशल डिस्टेंस खत्म हो जाती है और वायरस के अदान-प्रदान की आशंका बढ़ जाती पर परिवार के पेट भरने की चिंता में लोग कोरोना के प्रभाव को भूल जाते है।