कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। इस समय देश हमारा संकट में है देश ही नहीं पूरा विश्व संकट में है। आज विश्व के बड़े-बड़े देश भारत से बहुत आगे है आज उन पर संकट आ गया है। हम तो आगे है लेकिन जिन चीजों से समस्या आई है उन समस्या में आगे नहीं आ पाये है। लेकिन इस समय जो महौल है वो ठीक करने के लिए प्रधानमंत्री जी ने जो अपील कि है। उनके जो प्रयास है हम सबको मिल करके उन प्रयासों को आगे बढ़ाना है। उनके प्रधानमंत्री जी का जो निर्देश था उसका पालन करते हुए ऐसी व्यवस्थाऐं मानव जीवन में करनी है। ताकि जो इस समय विपत्ति आई है इसका मुकाबला हम सब लोग बिना भेद-भांव के सभी एक सुर से एक होकर के उसे पूरा करें और हर प्रकार से इस दैवीय आपदा से लड़ने में सरकार का सहयोग करें और हम सभी को अनुशासन बनाये रखना होगा। और जो भी निर्देश सरकार द्वारा दिए जाये उसका पूर्णतः पालन करना होगा तभी हम सब इस खतरे से मुक्त हो पायेंगे। और आगे आने वाली पीढ़ी हमेशा यही कहेगी कि हमारे पूर्वज अच्छे थे उन्होंने इतनी जल्दी इस महामारी से मुकाबला कर लिया इससे हमारी तारीफ होगी। अगर हम लोग इसमे चूक गये तो आगे आने वाली पीढ़ी कभी हमे माफ नहीं करेगी। और यह कहा जायेगा कि हमारे बुजुर्ग इस महामारी से निपटने में नकाम रहे हमेशा हम पर यह क्लंक लगा रहेगा इसलिए हमारी अपील है कि इस महामारी से निपटने के लिए एक राय एकजुट होकर के जैसे भी निर्देश शासन-प्रशासन द्वारा दिये जाये उसका पूर्णतः पालन करना है ताकि जल्दी से जल्दी इससे हमारा देश मुक्त हो सके।