Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाॅकडाउन से जूझ रहे लोगों की मदद को आगे आये समाजसेवी

लाॅकडाउन से जूझ रहे लोगों की मदद को आगे आये समाजसेवी

कानपुर, अर्पण कश्यप। मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है, ये कहावत आज सही साबित होते दिखती है क्योकि जहॉ एक ओर पूरी दुनियॉ कोरोना वायरस से जूझ रही है लाखों की संख्या में लोग मर रहे है हजारो लोग संक्रमित है जिससे बचने हेतु सरकार द्वारा लाॅकडाउन लगाया गया है। जिसके कारण लोग घरों में कैद है जिसकी वजह से दिहाड़ी मजदूरी करने वालों व भीख मॉग के खाने वालों के भूखे मरने की नौबत आ गयी है। जिससे निपटने के लिये देश-प्रदेश में सभी समाजिक संस्था व समाज सेवी लोग आगे आने शुरू हो गये है। कुछ लोग बना हुआ खाना व कुछ संस्था भोजन समाग्री लोगों तक पहुंचा कर लोगों की मदद करते नजर आ रहे है।
जहॉ एक और समाज सेवी संदीप शुक्ला, रजनीकांत कटियार, अभिषेक ने अपनी टीम सहित 300 से ज्यादा लोगों को लंच पैकेट दिया वही कानपुर की ब्लड डोनेट करने वाली संस्था संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह अपनी टीम अनूप, विनय, पुनीत, समर के साथ मिलकर किदवई नगर, बर्रा, जरौली, गोविन्द नगर, नौबस्ता सहित अन्य जगहों पर लगभग 200 लोगों को कच्चा राशन पहुंचाया साथ ही आगे जितना सम्भव प्रयास हो सकेगा मदद करने का लोगों को अश्वाशन दिया।