Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रजत श्री फाउंडेशन भूखे जरूरतमंदों के पास खाना पहुंचायेगा

रजत श्री फाउंडेशन भूखे जरूरतमंदों के पास खाना पहुंचायेगा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। करोना जैसे प्रलह कारी वायरस के कारण से एक और भयानक वायरस ने जन्म ले लिया जिसका नाम “भूख’ है जो लोगों की जान ले लेता है जिसका इलाज हम सबके पास है “खाना” इस भूख जैसे वायरस से लड़ कर जिसे खत्म किया जा सकता है एक छोटी सी कोशिश “रजत श्री फाउंडेशन” परिवार द्वारा की गई कानपुर के अलग-अलग स्थानों किदवई नगर, बारादेवी, नौबस्ता, साकेत नगर, बर्रा बाईपास आदि जगह स्वयं संस्था की महामंत्री दीप्ती सिंह और उनके साथ उनकी पूरी टीम ने लोगों को इस भूख जैसे वायरस से लोगों को लड़ने में मदद की 10 हज़ार लोगोंतक खाना पहुंचाया गया और लोगों से हाथ जोड़ कर निवेदन भी किया कि सभी लोग घर पर रहे घर से बाहर ना निकले रजत श्री फाउंडेशन के इस नम्बर पर 9415780543 फोन करे खाना उन जरूरतमंदों के पास पहुंचाया जाएगा।

संस्था के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति के घर के मोहल्ले के आस पास कोई ऐसा परिवार रहता है जो भूखा है जरूरतमंद है जहाँ तक हमारी टीम ना पहुँच पा रही है आप सब नागरिकों का दायित्व है कि हमे फोन करके 9415780543 अवगत कराएं उस परिवार तक भोजन पहुंचाने का कार्य रजत श्री फाउंडेशन की पूरी टीम कार्य कर रही है।